Breaking NewsCrimeUdham Singh NagarUttarakhand

उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 1 युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर| उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 3 महिलाओं समेत 1 युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से 4 मोबाइल फोन, 1 एटीएम कार्ड, 2 पेन कार्ड, 2 आधार कार्ड, 4,600 रुपये नकद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने 3 युवतियों को मौके से रेस्क्यू किया।

पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, शुक्रवार 30 सितम्बर को मुखबिर की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की निरीक्षक बसन्ती आर्य ने टीम के साथ सिविल लाईन रुद्रपुर में स्थित यूनैक्स सैलून मसाज सैन्टर में छापेमारी की तो मसाज सेंटर के मालिक (owner) सहित 02 युवक व 06 युवतियां अनैतिक कार्य करते हुए पाई गई। छापेमारी के दौरान एक युवक मौका पाकर फरार हो गया।

उधम सिंह नगर में देह व्यापार का भंडाफोड़
मामले का खुलासा करती पुलिस

टीम को मौके से मसाज सेंटर के कमरों व डस्टबिनों में काफी आपत्तिजनक सामग्री मिली तथा मसाज सेंटर के कस्टमर इन्ट्री रजिस्टर में किसी कस्टमर का नाम अंकित नहीं मिला और न ही मसाज सेंटर में कार्यरत युवतियों के कोई पुलिस सत्यापन व मसाज थैरेपिस्ट के डिप्लोमा तथा रजिस्ट्रेशन पाया गया। आगे पढ़े…

चेकिंग के दौरान तीन युवतियों द्वारा बताया गया कि वह काफी गरीब व बेसहारा है। जिस कारण पैसों के लिए मसाज सेंटर में काम कर रही है। मसाज स्पा सेंटर की owner द्वारा उन्हें कोई सैलरी नहीं दी जाती है जबरदस्ती कस्टमरों के साथ अनैतिक कार्य कर पैसे कमाने हेतु कहा जाता है। मना करने पर मसाज सेंटर से निकाल देने की धमकी दी जाती है। जिनमें से एक युवती ने खुद को फरीदाबाद हरियाणा का निवासी व माता-पिता की मृत्यु होना दूसरी व तीसरी युवती द्वारा काफी गरीब व खुद को दक्षिण दिल्ली व नेपाल का होना बताया गया। उक्त युवतियों की मजबूरी का फायदा उठाकर मसाज सेंटर की owner व अन्य अभियुक्तों द्वारा उक्त युवतियों को नेपाल, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा से लाकर मसाज सेंटर की आड में अनैतिक कार्य करते पाये जाने पर मसाज सेंटर की owner सहित कुल चार युवक युवतियों को गिरफ्तार किया, जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में एफआईआर नम्बर 643/2022 धारा 370 भादवि व धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधि. 1956 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त —

1- मसाज सेंटर 36 वर्षीय woner दीप्ती सिंह उर्फ प्रीती पत्नी ओमकार सिंह निवासी वार्ड नं.-01 ट्रांजिट कैम्प हाल नि. आ. वि. निकट शिव शक्ति मंदिर।
2- पूजा उर्फ निशा पत्नी हरिओम नि. गली नं.- 03 हनुमाननगर फरीदाबाद हरियाणा हाल नि. बालाजी द्वार निकट घास मण्डी रुद्रपुर जनपद ऊ. सिंह नगर (उम्र 38 वर्ष)।
3- सोनिया बाल्मिकी उर्फ दुबे पत्नी सुशील बाल्मिकी उर्फ दुबें नि0 52/91 अरादक नगर झिलमिल ईस्ट दिल्ली हाल इन्द्रा चौक गली नं. -01 रुद्रपुर जिला ऊ. सिंह नगर (उम्र 27 वर्ष)
4- रोहित छाबडा पुत्र ओमप्रकाश छाबडा नि. इन्द्रा कालौनी गली नं. 03 रुद्रपुर जनपद – ऊ. सिंह नगर (उम्र 28 वर्ष)।
5- आकाश पुत्र प्रभु दयाल नि. ग्राम सुखदास पुर नवदिया पिपरिया संतोष पीलीभीत उ.प्र. (मौके से फरार अभियुक्त संचालक)।

यह भी पढ़े: अंकिता हत्याकांड ने खोल दी अवैध रूप से होटल-ढाबों की पोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती