पिकअप का अगला हिस्सा चकनाचूर, घंटों फंसा रहा चालक
दो घंटे से अधिक चला रेस्क्यू अभियान
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना
हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रहा एक पिकअप वाहन दोपाखी के पास ब्रेक फेल हो जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सड़क किनारे पहाड़ी से जा टकराया। इस हादसे में चालक व परिचालक बुरी तरह घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह करीब 08 बजे हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहा पिकअप संख्या यूके 01सीए 1307 दोपाखी मंदिर के पास अचानक सड़क किनारे पहाड़ी से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और पिकअप का अगला हिस्सा पिचक कर बुरी तरह चकनाचूर हो गया, जिसमें लहूलुहान हालत में चालक में बुरी तरह फंस गया।
इधर सूचना मिलने पर पुलिस टीम व एसडीआरएफ तुरंत मौके पर पहुंची व रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दुर्घटना के बाद पिकअप चालक संजीव पुत्र केशव राम उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम भर्तोला नौगांव, फतेहगंज, जिला बरेली उत्तर प्रदेश बुरी तरह फंस गया। चालक बुरी तरह लहूलुहान था और बार-बार बेहोश हो जा रहा था। ऐसी परिस्थिति में भी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी हिम्मत व कुशलता के साथ कटर मशीन की मदद से चालक को किसी तरह बाहर निकाल लिया। इस काम में ही करीब 02 घंटे का समय बीत गया। जिसके बाद ट्रक चालक संजीव कुमार के अलावा परिचालक राम पुनीत यादव पुत्र स्वर्गीय सुकन यादव, निवासी लवानी पोस्ट जरीसो लवनी दरभंगा, बिहार उम्र 20 वर्ष को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना में भर्ती करा दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों घायलों को भर्ती कर दिया गया है तथा उनका उपचार किया जा रहा है। इधर खैरना पुलिस के प्रयासों के बाद काफी देर बार अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर यातायात भी सुचारू कर दिया गया है।