Udham Singh NagarUttarakhand
किच्छा : 12.65 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

किच्छा| नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 12.65 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
उधम सिंह नगर जिले की किच्छा पुलिस ने चीनी मिल गेट के पास से अशद खान उर्फ साहिल पुत्र जमील खान निवासी रजा कॉलोनी गोल मड़इया वार्ड न. 10 थाना ट्राजिंट कैम्प को 06.55 ग्राम स्मैक और शहनबाज कुरैशी उर्फ ताहिर पुत्र जहीर निवासी रजा मस्जिद के पास वार्ड न. 8 थाना किच्छा गिरफ्तार को 06.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने कोतवाली किच्छा में FIR NO.399/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अंकिता भंडारी केस में उपनिरीक्षक वैभव प्रताप सस्पेंड Click Now