PITHORAGARH NEWS: एसपी सुखवीर सिंह ने संभाला कार्यभार, शिकायतों का निष्पक्ष निस्तारण एवं नशाखोरी पर अंकुश लगाना प्राथमिकता होगी
सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़

यहां 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सुखवीर सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। यहां पहली प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों से आने वाली शिकायतों का निष्पक्ष निस्तारण करना और नशाखोरी रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नये एसपी सुखवीर सिंह ने कहा कि विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का पुलिस द्वारा समयानुसार, निष्पक्ष निस्तारण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए बच्चों एवं युवाओं को जागरूक किया जायेगा और जनपद में अभियान चलाकर नशे के तस्करों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल के माध्यम से सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में पुलिस कर्मियों का मनोबल को बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास किये जायेंगे।
इधर पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेशों के क्रम में आज यहां सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली। एसपी सुखवीर सिंह ़ ने पुलिस कार्यालय से पुलिस कर्मियों की बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नगर समेत जनपद के समस्त थानों के अंतर्गत पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान मुख्य चैराहों पर बैनर लगवाये गये तथा पम्प्लेट वितरित किए गए। रैली में अपर पुलिस अधीक्षक बसन्त बल्लभ तिवारी व विमल कुमार आचार्य, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नवीन सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार, निरीक्षक एलआईयू केएस मेहता, यातायात प्रभारी दरबान सिंह मेहता, सीपीयू प्रभारी हेम चन्द्र पंत सहित तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।