बिग ब्रेकिंग : चार्जिंग में लगे मोबाइल की बैटरी में धमाका, मासूम बच्ची की मौत

👉 चार्जिंग के वक्त बरतें यह सावधानी सीएनई डेस्क अगर आप भी अपना मोबाइल चार्जिंग में लगा कर भूल जाने के आदी हैं तो सावधान…

👉 चार्जिंग के वक्त बरतें यह सावधानी

सीएनई डेस्क

अगर आप भी अपना मोबाइल चार्जिंग में लगा कर भूल जाने के आदी हैं तो सावधान हो जाइये। आए दिन चार्जिंग के दौरान मोबाइल में ब्लास्ट होने के देश भर से कई मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा गत दिवस बरेली में हुआ, जहां मोबाइल बैटरी में चार्जिंग के वक्त हुए ब्लास्ट के दौरान एक आठ माह की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के बरेली में मौजूद फरीदपुर के पचौमी गांव में हुआ। यहां चार्जिंग पर मोबाइल लगा था। इसी बीच मोबाइल की बैट्री आवेर चार्ज के बाद फट गई। जिसके बाद बिस्तर में आग लग गई और वहां सो रही 8 माह की बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये, लेकिन उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि पचौमी गांव के सुनील कुमार ने अपने घर पर सौर ऊर्जा प्लांट लगा रखा है। वह अकसर अपना मोबाइल बैड किनारे बने स्विच पर करते थे। गत दिवस भी उन्होंने चार्जिंग में माबाइल लगाया और अपने अन्य कामों में व्यस्त हो गये। इसी बीच बिस्तर पर सो रही उनकी आठ माह की बेटी रोली के चिल्लाने की आवाज आई। जब परिजन दौड़ कर कमरे तक पहुंचे तो उन्होंने पाया कि मोबाइल में धमाके के बाद बिस्तर में आग लग गई है, जिसमें बच्ची झुलस रही है।

परिजनों ने आग बुझाई और दौड़ते हुए बच्ची को स्थानीय जिला अस्पताल लेकर गये। जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार यह बच्ची करीब 30 फीसदी झुलसी हालत में लाई गई थी। उसे तत्काल बर्न वार्ड में भर्ती कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

✒️ जानिये क्यों होता है मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट

आईटी एक्सपर्ट बताते हैं कि चार्जिंग के वक्त मोबाइल के आसपास रेडिएशन काफी ज्यादा रहता है। जिस कारण अकसर बैटरी गरम हो जाती है और यदा-कदा ब्लास्ट भी हो जाता है। इसके अलावा कई बार अत्यंत गर्म मौसम में भी बैटरी ओवरहीट होकर फट सकती है। केमिकल चेंजेस की वजह से बैटरी में धमाका हो सकता है।

✒️ कैसे पता करें बैटरी फट सकती है

अकसर मोबाइल की बैटरी में धमाका होने से पूर्व मोबाइल फोन स्वयं कई संकेत देते हैं, जिन्हें यदि आप पूर्व में ही जान लें तो इस तरह के हादसों से बच सकते हैं। नीचे तीन प्रमुख संकेत दिए गए हैं। यदि ऐसा कुछ दिखे तो आप सावधान हो जायें –

नंबर 1 – मोबाइल स्क्रीन यदि ब्लर होने लगे या स्क्रीन पूरी तरह काली हो जाये।

नंबर 2 – अगर आपका मोबाइल बार-बार हैंग हो रहा है और उसकी प्रोसेसिंग की रफ्तार धीमी पड़ जाये।

नंबर 3 – अगर आप किसी से बातचीत कर रहे हैं और इस दौरान मोबाइल काफी गर्म महसूस होने लगे।

✒️ इन भूलों से बचें (Precaution while mobile charging) –

✍️ कभी भी सस्ते किस्म के चार्जर, लोकल बैटरी का इस्तेमाल नहीं करें। बेहतर यह है कि जिस ब्रांड का मोबाइल है, केवल उसी कंपनी का चार्जर भी इस्तेमाल में लायें।

✍️ अगर मोबाइल पानी में भीग जाये तो कभी भूल से भी चार्जिंग पर न लगाएं।

✍️ अगर बैटरी डैमेज हो चुकी है तो जबरन उसे इस्तेमाल करने की बजाए नई बैटरी लगवायें।

✍️ गर्म तापमान वाली जगह में फोन को नहीं रखें।

✍️ मोबाइल को कभी भी सौ प्रतिशत चार्ज नहीं करें। 100% चार्जिंग में बैटरी जल्दी खराब होती है। मोबाइल की बैटरी चार्जिंग अधिकतम 85% तक ही करें।

✍️ मोबाइल चार्जिंग में लगा भूल जाने की आदत छोड़ दें। रात को सोते समय चार्जिंग में मोबाइल नहीं लगायें।

✍️ मोबाइल की बैटरी लंबी चलानी है तो तभी चार्ज करें जब यह 20% से कम रह जाये।

कुछ अन्य विशेष सावधानियां –

✒️ सबसे अधिक मोबाइल बैटरी फटने के हादसे मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करने के दौरान ही हुए हैं। अकसर लोग गाने सुनते वक्त, यू ट्यूब पर फिल्म आदि देखते समय मोबाइल चार्जिंग में लगा देते हैं। ऐसे में अकसर दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।

✒️ कभी भी मोबाइल अपने आस-पास रखकर नहीं सोयें। एक्सपर्ट बताते हैं कि मोबाइल पास रखने से स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है।

✒️ धूप वाले स्थानों, तकिये के नीचे या किसी भी अन्य गर्म जगह पर मोबाइल को कभी भी नहीं रखना चाहिए। इससे बैटरी फटने का खतरा रहता है।

✒️ जब भी मोबाइल चार्ज करें तो कवर को अलग कर दीजिए, इससे मोबाइल ज्यादा गर्म नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *