सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट थाना पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक जनरल स्टोर से शराब भी जब्त की है। एक वाहन को सीज किया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
कर्मी गांव निवासी डिगर राम पुत्र लालू राम ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ उसके मांयके जा रहा था। रास्ते में उसे कुंवर राम पुत्र त्रिलोक राम निवासी बघर ने रोक लिया। वह मारपीट करने लगा। पुलिस ने 323 और 504 में मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे मामले में हरसिंग्याबगड़ निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र चंद्र सिंह रास्ते से जा रहा था। आरोप है कि बड़ेत गांव निवासी कैलाश, खुशाल ने उसके साथ मारपीट की और उसका हाथ तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।
मामले में ऐठाण निवासी भूपाल सिंह हाल हिचैड़ी के जनरल स्टोर से पुलिस ने 55 पव्वे शराब बरामद की है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे नीरज कुमार और उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। उसका वाहन सीज कर दिया है। इधर, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि फरार आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है।