हल्द्वानी अपडेट। मंगलवार की शाम हल्द्वानी के एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में हुई गोलीबारी और तलवारबाजी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आज बुधवार को आईटीआई गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है। लंबे समय से शहर में पुलिस की नाक में दम करने वाले आईटीआई गैंग लगातार सक्रिय था। जिसमें पुलिस ने आज आईटीआई गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार शाम चली गोलीबारी और तलवारबाजी
बता दें कि, मंगलवार की शाम आईटीआई गैंग के युवकों ने एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में घुसकर जमकर तांडव मचाया और फायरिंग व तलवारबाजी कर क्षेत्र में दहशत फैल गई। आरोप है कि गैंग के सदस्यों ने बरेली रोड धानमिल निवासी युवक शिवम बिष्ट पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल किया गया। जिस पर घायल युवक के पिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन किया।
घटना का विस्तृत विवरण एवं पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –
पुलिस के मुताबिक 16 अगस्त 2022 को वादी महेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व. जगत सिंह निवासी धानमिल बरेली रोड हल्द्वानी की लिखित तहरीर बाबत अभि. गणों द्वारा वादी के पुत्र शिवम बिष्ट के साथ धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करना व वादी के पुत्र को गम्भीर चोट आने के संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न. 431/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि बनाम देवेन्द्र सिंह बिष्ट आदि पंजीकृत किया गया।
विवेचना प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार व.उ.नि. महेन्द्र प्रसाद के सुपुर्द की गयी। थाना क्षेत्रांतर्गत पूर्व से ही आई.टी.आई. गैंग द्वारा आये दिन लड़ाई –झगड़ा, लोगों को डराना- धमकाने की सूचना प्राप्त होती रहती है जिस संबंध में प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये एवं मुखबिर मामूर किये गये।
आईटीआई गैंग के आठ सदस्य गिरफ्तार – सभी के नाम पते
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17 अगस्त को घटना में लिप्त अपराधी 1. देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र बलवीर सिंह निवासी गैस गोदाम रोड छड़ायल सुयाल प्राईमरी स्कूल के पास मुखानी जनपद नैनीताल, 2. आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ए 16 जजफार्म निकट आईटीआई थाना मुखानी जनपद नैनीताल, 3. देवेन्द्र बोरा पुत्र गणेश सिंह बोरा निवासी क्लार्क इन होटल के सामने डहरिया रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल, 4. पंकज कन्वाल पुत्र सुभाष सिंह कन्वाल निवासी आईटीआई धानमिल हल्द्वानी जनपद नैनीताल, 5. रवि सिंह बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी एसकेएम स्कूल के पास रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल, 6. हर्षित जोशी पुत्र नन्दा बल्लभ जोशी निवासी सीएमटी कॉलोनी डहरिया रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल, 7. मिहिर तिवारी पुत्र अजय तिवारी निवासी हाउस न. ए 24 केवीएम स्कूल जेकेपुरम थाना मुखानी जनपद नैनीताल, 8. कविराज बिष्ट पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी भोलानाथ गार्डन म.न. 8/57 थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया एवं उक्त गैंग का लीडर देवेन्द्र सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल देशी मय एक अदद कारतूस सहित बरामद किया गया है।
हल्द्वानी क्षेत्र में काफी सक्रिय थी आईटीआई गैंग – पुलिस
उक्त गिरोह के अन्य सदस्य फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त आईटीआई गैंग हल्द्वानी क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं इसमें अधिकांशतः शिक्षित एवं बेरोजगार युवक शामिल होते हैं जिनके द्वारा गैंग के किसी भी सदस्य के साथ कोई घटना होने पर पूरे गैंग द्वारा उसका साथ दिया जाता है एवं यह लोग मारपीट व धमकाने से भी बाज नहीं आते हैं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उक्त गैंग के विरूद्ध प्रभारी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में जन्माष्टमी की छुट्टी की तारीख बदली, आदेश जारी
Arrest them under gangster act