अल्मोड़ा नंदादेवी मंदिर परिसर हुआ बहुरंगी छटा से सराबोर

मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति के दो दिनी जन्माष्टमी महोत्सव का आगाज विविध रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ गरबा व डांडिया ने लगाए चार चांद सीएनई…

  • मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति के दो दिनी जन्माष्टमी महोत्सव का आगाज
  • विविध रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ गरबा व डांडिया ने लगाए चार चांद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सांस्कृतिक शहर अल्मोड़ा का प्रसिद्ध मां नंदादेवी मंदिर परिसर आज कृष्णमय रहा। जहां मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति अल्मोड़ा के दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आज आगाज हुआ और पहले दिन क्षेत्र को शहर व आसपास के कलाकारों ने राधा-कृष्ण आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर कर दिया। कलाकारों ने अपने हुनर का जादू दिखाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी और माहौल को कृष्णमय बना दिया।

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में आज से कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मचने लगी है और जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रंगारंग प्रस्तुतियों से शहर कृष्णमय होने लगा है। इन्हीं कार्यक्रमों में नंदादेवी मंदिर परिसर में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव खासा आकर्षण रहा। मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति अल्मोड़ा द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक समारोह में कलाकारों ने राधा-कृष्ण से जुड़े विविध रंगारंग प्रस्तुतियों, कर्णप्रिय गीतों व मनमोहक नृत्यों से दर्शकों का दिल जीत लिया और कलाकारों के सजीव अभिनय ने खूब तालियां बटोरी।

एकल व सामूहिक नृत्यों के साथ ही डांडिया नृत्य तथा गुजरात के लोकप्रिय गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने पूरे कार्यक्रम पर चार चांद लगाए। जिसे मुक्तकंठ से दर्शकों ने सराहा। कलाकारों ने अपने हुनर का जादू दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर एकटक प्रस्तुतियां देखने को मजबूर कर दिया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति के जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने संस्था को मनमोहक कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अल्मोड़ा नगर सांस्‍कृतिक धरोहर व संस्कृति को संजोने वाला शहर है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नगर व आसपास के बच्चों को अपनी प्रतिभा उभारने के लिए बड़ा मंच उपलब्ध होता है और उनकी कला को निखारने में ऐसे आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने की।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक कैलाश शर्मा की पत्नी अंजली शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेन्द्र भोज, जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पूरन रौतेला, भाजपा के नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नन्दा देवी मन्दिर कमेटी अध्यक्ष मनोज वर्मा, अर्बन बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनन्द बगडवाल, पूर्वपालिका अध्यक्ष शोभा जोशी, सभासद अमित साह मोनू, रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे। वहीं
संस्थाध्यक्ष मीना भैसोड़ा, पूर्व सभासद निर्मला जोशी, समिति उपाध्यक्ष भगवती बिष्ट, सुधा पन्त, लक्की वर्मा, गीता पाण्डेय, दीपा भण्डारी, गंगा पाण्डेय, राधा राजपूत, प्रेमा बिष्ट, माया वर्मा, मोहिनी शर्मा, मोहिनी कनवाल, विमला बोरा, हरिता नेगी, गीता बिष्ट, गीता आर्या आदि समिति से जुड़ी महिलाओं ने समारोह के आयोजन में योगदान दिया। इस कार्यक्रम का शानदार संचालन समिति के सचिव गीता मेहरा ने किया। इस मौके पर अतिथियों को प्रतीक चिह्न व कृष्ण पट्टिका देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *