- जल्द फैसला वापस नहीं लिया, तो करेंगे आंदोलन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जिला इकाई की यहां हुई बैठक में कनिष्ठ अभियंताओं की नई भर्ती में ग्रेड पे डाउन करने पर नाराजगी जताई है। कैबिनेट के फैसले का भी विरोध किया है। चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
लोनिवि परिसर में शुक्रवार को आयोजित महासंघ की बैठक में वक्ताओंने कहा कि उत्तराखंड की विषम भौागेलिक स्थिति को ध्यान में रखकर पर्वूवर्ती सरकारों ने उत्तराखंड के डिप्लोमा इंजीनियरों को सम्मानजनक वेतनमान दिए गए थे। शासन में बैठे अधिकारियों ने अपना सहयोग नहीं दिया। उत्तराखंड के अभियंताओं के कार्य करने की क्षमता के दूसरे राज्यों के अभियंताओं से नहीं की जा सकती है। यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रांतीय संगठन के निर्देश पर जिले में आंदोलन शुरू कर दिया जएएगा । जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन की होगी। अध्यक्षता जिला सचिव जीएस मेहरा ने की। इस मौकेपर एनके जोशी, पीएस फर्त्याल, ललित कुमार, संतोष पांडे, विपिन सनवाल, पायल जोशी, मीनाक्षी जोशी आदि मौजूद रहे।