सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
विगत दिनों आपदा के दृष्टिगत मार्ग ध्वस्त होने पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को तत्काल मार्ग को खोलने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रान्तीय खण्ड लोनिवि नैनीताल को राज्य आपदा मोचन निधि से भवाली मोटर मार्ग के आवागमन को सुचारू करने हेतु 5 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान रखा जाए। ज्ञात रहे कि विगत दिनों अतिवृष्टि के कारण नैनीताल-भवाली मार्ग भूस्खलित हो गया था, जिसके तात्कालिक उपचार हेतु लोनिवि को छोटे वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग को पुनः बहाली के निर्देश दिए थे। इस क्रम में मौसम अनुकूल अधिशासी अभियन्ता लोनोवि दीपक गुप्ता द्वारा कार्य भी कराया जा रहा है।