- बैलपड़ाव रेंज के जंगल में हुई यह घटना
- घायल बाघ पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही नजर
सीएनई रिपोटर, हल्द्वानी/रामनगर
तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर अंतर्गत जंगल में एक बाघ व बाघिन के बीच संघर्ष हो गया। इस आपसी संघर्ष में बाघिन की मौत हो गई, जबकि बाघ घायल होकर निकल पड़ा। वन कर्मचारियों ने मृत बाघिन का शव बरामद कर लिया, लेकिन घायल बाघ की तलाश की जा रही है।
मामला रामनगर वन प्रभाग के बैलपडाव रेन्ज के जंगल का है। जहां वन कर्मियों को सुबह गश्त के दौरान चांदनी बीट के जंगल में एक बाघिन. का शव पड़ा मिला। इसकी इत्तला मिलने पर बैलपडाव से वन क्षेत्राधिकारी विजेंद्र अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसके बाद अग्रिम कार्यवाही शुरू हुई। बाघिन के शव कब्जे में लेकर वन कर्मियों ने उसका पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम करने वाले पशु चिकित्सक हिमांशु पांगती व ओपी आर्य के अनुसार बाघिन की मौत आपसी संघर्ष से हुई है। उन्होंने बताया कि बाघिन की गर्दन व रीढ़ की हड्डी टूटी है। उन्होंने माना कि इस संघर्ष में अवश्य ही बाघिन पर हमलावर बाघ घायल हुआ होगा। दूसरी ओर घायल बाघ को तलाशा जा रहा है, इसके लिए उस पर नजर रखने को जंगल में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं।