— किसानों की आय वृद्धि के लिए चल रहा पायलट प्रोजेक्ट
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जहां एक ओर अवैध रूप से भांग की खेती व धंधे पर लगाम लगाई जा रही है। वहीं जिले के छाती मनकोट गांव में पायलट प्रोजेक्ट के तहत भांग की खेती कराई जा रही है। जिसके लिए प्रशासन ने धन भी दिया है। यह किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जा रहा है।
किसानों की आय वृद्धि कर उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने के लिए बागेश्वर जनपद के ग्राम छाती मनकोट में लगभग 10 नाली भूमि में हैंप उत्पादन (भांग की खेती) पायलट प्रोजेक्ट के तहत भांग की खेती की जा रही है। इसके लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अनटाइड फंड से 10.5 लाख रुपये दिए गए हैं। यहां तक कि गत रविवार को डीएम विनीत कुमार इस क्षेत्र में पहुंचे और उन्होंने भांग की खेती का निरीक्षण करते हुए किसानों से जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बंजर भूमि के उपयोग एवं कृषकों की आय बढ़ाने के लिए यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। जिसे कलस्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने प्रगतिशील किसानों से अन्य कृषकों को भी हैंप उत्पादन के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि हैंप उत्पादन की मार्केटिंग में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने किसानों के उत्पादों के विपणन के लिए ठोस रणनीति बनाते हुए संबंधित कंपनियों से एमओयू करने के निर्देश मुख्य कृषि अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जल्द संबंधित किसानों को लाइसेंस दिए जाएंगे।
इस दौरान उन्नत किसान गिरिश चौबे, मोहन चौबे, गोपाल दत्त चौबे तथा राजेश चौबे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मत्स्य अधिकरी मनोज मियान, विकास खंड प्रभारी शिव दत्त पांडे आदि मौजूद रहे।