UOU में Back/Improvement Exam, Back Assignment के लिए करें आवेदन

हल्द्वानी अपडेट। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) ने छात्रों के लिए एक अपडेट जारी किया है। बैक/इंप्रूवमेंट परीक्षा और बैक असाइनमेंट के लिए छात्र फिर आवेदन कर सकते है।
आपको बता दें कि, UOU द्वारा जुलाई में सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। जो छात्र की पूर्व की परीक्षाओं में बैक आने या सुधार परीक्षा (Back/Improvement Exam) देना चाहते है या फिर सत्रीय कार्य (Back Assignment) जमा कराने से चूके गए है।
तो उन सभी विद्यार्थियों के लिए आवेदन पोर्टल को फिर से खोल दिया गया है। ऐसे विद्यार्थी 15 जून तक UOU की आधिकारिक वेबसाइट www.uou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। साथ परीक्षा केंद्र भी संशोधित करा सकते हैं। इसके बाद संशोधन कराने पर 50 रुपये विलंब शुल्क जमा कराना पड़ेगा।
UKSSSC Admit Card 2022 : UKSSSC ने किए इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी