Bageshwar News: पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

—गरीबी के कार्ड संबंधी नियम में शिथिलता बरतने की मांग उठीसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरअंत्योदय और बीपीएल कार्ड के नियमों में शिथिलता बरतने की मांग को लेकर…




—गरीबी के कार्ड संबंधी नियम में शिथिलता बरतने की मांग उठी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अंत्योदय और बीपीएल कार्ड के नियमों में शिथिलता बरतने की मांग को लेकर यहां उपभोक्ताओं ने आवाज उठा दी। उन्होंने मंगलवार को जिला पूर्ति विभाग पर धरना दिया और उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। चेतावनी दी कि यदि गरीबों के कार्ड के नियम शिथिल नहीं हुए, तो वह आंदोलन तेज करेंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण के नेतृत्व में लोग मंगलवार को पूर्ति विभाग कार्यालय में पहुंचे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। वहीं सभा कर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए कोरोना का हवाला देकर लोगों को मुफ्त का राशन बांटा। इसी राशन के सहारे सत्ता पाई। अब सत्ता में काबिज हो गए, तो उन्हीं लोगों के कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। यह जनता के साथ घोर अन्याय और छल है। पहाड़ में जिनके पास भूमि है, वह भी गरीब हैं। जंगली जानवर, अतिवृष्टि और आपदा से फसल चौपट हो जाती है। किसान एक माह के लिए भी अन्न पैदा नहीं कर पा रहा है। वह बाजार पर निर्भर है। जिसके कारण उसे नौकरी आदि के लिए गांव से पलायन करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार को तराई और पहाड़ में अंतर नहीं दिखाई दे रहा है। दिल्ली और देहरादून में बैठक नियम बना दिए जाते हैं। धरातल पर उतरने की जहमत नहीं उठाई जाती है। जिससे गरीब जनता का अहित हो रहा है। उन्होंने अंत्योदय और बीपीएल कार्ड के नियमों में शिथिलता बरतने की मांग की है। इस मौके पर महेश पंत, गणेश कुमार, भरत कुमार, राजेश चौबे, पनी राम, राजेश पांडे, अर्जुन देव, बहादुर सिंह, रजत चंद्र, तुषा देशवाल आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *