सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को व्यपाक बनाने तथा विद्यार्थियों में योग और स्वास्थ्य के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में आज शनिवार से योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हो गया है। शिविर में कक्षा 08 से 12 तक के कुल 250 छात्र—छात्राएं योग का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
प्रशिक्षण शिविर में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विभाग से श्वेता पुनेठा बतौर योग प्रशिक्षिका मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा आठ से बारहवीं तक के लगभग 250 विद्यार्थियों और शिक्षक—शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस दौरान वज्रासन, ताड़ासन, वृक्षासन, अनुलोम विलोम तथा सूर्य नमस्कार सहित अन्य प्राणायाम और आसनों का अभ्यास प्रशिक्षिका द्वारा कराया गया। सभी प्रतिभागियों में इस कार्यक्रम के प्रति खासा उत्साह देखा गया। इधर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने बताया कि यह योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2022 तक प्रतिदिन सुबह सात बजे से आयोजित किया जाएगा।