अल्मोड़ा। पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद की हुई बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए और सर्वसम्मति से मई 2020 का आय व्यय सदन में प्रस्तुत किया गया।
यह लिए गए फैसले —
कारगिल शहीद स्व. सावन साह व स्व. कैलाश रौतेला के नाम पर अल्मोड़ा नगर में दो प्रवेश द्वारा लगाये जायेंगे।
विद्युत विभाग द्वारा प्रत्येक वार्डों में 5—5 विद्युत पोल लगाये जायेंगे।
सदन द्वारा यूजर चार्जेज वसूल कराने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। इस संबंध में कार्यवाही करने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये गये।
टैक्सी स्टैण्ड कम शापिंग काम्प्लैक्स में निर्मित बारातघर को किराये पर देने का फैसला। बारातघर एक दिन के लिए 15 हजार, दो दिन के लिए 20 हजार एवं 5 हजार जमानत धनराशि अग्रिम पालिका में जमा करने का प्रस्ताव।
लॉक डाउन के समय बाजार बंद होने से पालिका की दुकानों का किराया माफ करने के लिए पालिका के द्वारा शासन को पत्र भेजा गया था। जिसे वित्त विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही के लिए सचिव शहरी विकास को भेजा गया है।
टम्टा धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू किये जाने के विषय में सदन में विचार विमर्श किया गया। सदन द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त निर्माण कार्य में जांच चलने से कार्य प्रारंभ नही हो पा रहा है। इस विषय पर इसप्रकरण को शासन को भेजा जायेगा।
जिला योजना के अंतर्गत सुमित्रा नंदन पंत पार्क में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने के लिए स्थल का निर्माण करने तथा उस स्थान पर कैंटिन की व्यवस्था करने का प्रस्ताव बोर्ड में प्रारित किया गया।
जिला योजना के अंतर्गत पालिका के सीमांत अंतर्गत नौलों का रख रखाव व मरम्मत होगी।
दुगाल खोला रोड का जीर्णोद्धार किया जायेगा।
धारानौला रोड से गणेशीगैर तक रास्ता व नाली का निर्माण होगा।
पिताम्बर होटल के सामने दुपहिया वाहन के लिए पार्किंग बनाने का प्रस्ताव।
कूड़ा निस्तारण के लिए प्रत्येक वार्ड में कम्पोस्ट पिट बनाने का निर्णय।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सभासद मनोज जोशी, दीपा साह, विजय पांडे, सौरभ वर्मा, दीप्ति सोनकर, जगमोहन बिष्ट, हेमचंद्र तिवारी, सचिन आर्या, राजेंद्र तिवारी, रेखा अल्मिया, आशा रावत, अमित साह, तरन्नुम बी, अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद आदि।