Almora Breaking: सावधान! चल पड़ा पुलिस का ‘इवनिंग स्ट्रोम’ अभियान

—होटल, ढाबों, ठेलियों व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने—पिलाने वाले नपेंगेसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डा. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा चलाए जा…

—होटल, ढाबों, ठेलियों व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने—पिलाने वाले नपेंगे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डा. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा चलाए जा रहे ‘इवनिंग स्ट्रोम’ के तहत अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में होटल, ढाबों व सार्वजनिक स्थलों पर औचक चेकिंग की गई। इस दौरान 09 लोग शराब पीने/पिलाते पाए गए। जिनके खिलाफ मौके पर ही कार्यवाही की गई।

मालूम हो कि पुलिस उप महानिरीक्षक के ‘इवनिंग स्ट्रोम’ अभियान का लक्ष्य खुले मैदानों, होटलों, ढाबों, ठेलियों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोक लगाना है। यह अभियान नवागंतुक एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में अल्मोड़ा में भी चल पड़ा है। यह अभियान सिर्फ शराब तक ही ​सीमित नहीं है, बल्कि इसके तहत रैस ड्राईविंग, स्टंट ड्राईविंग, रेट्रों साईलेन्सर लगाकर दो पहिया वाहन चलाने, वाहनों में काली फिल्म लगाने और वाहनों पर फर्जी/फैन्सी नम्बर प्लेट लगाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों समेत थाना/चौकी प्रभारियों को इसके लिए निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार, उप निरीक्षक संजय जोशी, एसआई विजय नेगी ने मय पुलिस टीम के अल्मोड़ा शहर के होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालो/पिलाने वाले 09 लोगों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 3500 रुपये जुर्माना वसूला गया। सभी होटल, ढाबा, ठेली संचालकों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसे कार्यों की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *