BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: नशाखोरी पर लगाम लगाने को समिति गठित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
युवा वर्ग में फैल रही नशाखोरी के नियंत्रण एवं रोकथाम व कमी लाने हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर परगना स्तर पर समिति का गठन किया गया है, जिसमें परगना मजिस्ट्रेट अध्यक्ष, थानाध्यक्ष, खंड शिक्षाधिकारी, चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा परगना स्तर पर उत्कृष्ट एनजीओ सदस्य होंगे।
अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने बताया कि गठित समिति अपने-अपने परगना अंतर्गत मादक द्रव्यों की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नियमित रूप से बैठक कर आगामी एक वर्ष की प्रस्तावित कार्रवाई एवं भविष्य हेतु प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में जिलाधिकारी को आंख्या उपलब्ध कराएंगे। साथ ही मादक द्रव्यों के दुष्प्रभाव की जानकारी के लिए कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए नियमित अंतराल पर विशेष कक्षाएं संचालित करेंगे।