सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बच्चों को डांस का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से यहां यहां स्थानीय रत्नेश्वर मंदिर पल्टन बाजार थापा निवास में रिद्म डान्स एवम् म्यूजिक इंस्टीट्यूट खुल गया है। इसका उद्घाटन आज विधायक मनोज तिवारी जी ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस मौके पर जंगबहागुर थापा ने शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि आज कल पढ़ाई के अलावा भी बच्चों के लिये नये-नये अवसर खुल रहे हैं। डांस इन्टिट्यूड की संचालिका ज्योति थापा एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिसने भातखंडे संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा से कथक में विशारद तथा दिल्ली से मास्टर डिग्री कथक में किया।
उल्लेखनीय है कि ज्योति अल्मोड़ा, लखनऊ व दिल्ली में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भागीदारी कर पुरस्कृत हो चुकी हैं। वर्तमान में ज्योति ऑनलाइन क्लासेज चलाकर बच्चों को प्रशिक्षित कर रही हैं। अब उनका यह इंस्टीट्यूट आफ लाईन प्रशिक्षण देगा। इंस्टीट्यूट की संचालिका ज्योति थापा ने बताया कि उनके इस संस्थान में कथक, बॉलीवुड जुम्बा, गायन, तबला, हारमोनियम तथा गिटार सिखाया जायेगा।
कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी के अलावा सौरभ जोशी, एसबी राना, एससी जोशी, एस कुमार, पूरन चन्द्र तिवारी, दयाकृष्ण काण्डपाल, जंग बहागुर थापा, बसंत थापा, रेवती बिष्ट, इन्द्रा थापा, रवि थापा, अजय मित्र सिंह बिष्ट, मुकेश बैष्णव, शुभांगिनी भोज, सत्य प्रकाश थापा आदि उपस्थित थे।