हल्द्वानी : हरीश रावत की सीट लालकुआं में भीतरघात, ये तीन नेता पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

हल्द्वानी। राज्य की सबसे चर्चित सीट में शामिल लालकुआं विधानसभा में भीतरघात को लेकर कांग्रेस ने तीन पदाधिकारियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6…


हल्द्वानी। राज्य की सबसे चर्चित सीट में शामिल लालकुआं विधानसभा में भीतरघात को लेकर कांग्रेस ने तीन पदाधिकारियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। ब्लाक अध्यक्ष की शिकायत और रिपोर्ट के आधार पर जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई को संस्तुति दी।

बताया जा रहा है कि, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ कांग्रेसी ही हरीश रावत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे। पार्टी में अनुशासनहीनता करने वाले इन नेताओं पर अब गाज गिरनी शुरू हो गई है।


बता दें कि लालकुआं सीट पर इस बार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव मैदान में उतरे थे। वह कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष भी हैं। लालकुआं सीट पर टिकट के दो मुख्य दावेदार रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र सिंह बोरा चुनाव में हरदा के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे थे।

लेकिन टिकट कटने से नाराज पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी निर्दलीय चुनाव लड़ी। वहीं, ब्लाक अध्यक्ष नीरज रैक्वाल ने बताया कि पार्टी के कुछ पदाधिकारी चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत के लिए दुष्प्रचार करते नजर आए। इसमें जिला संगठन मंत्री मनोज पौडियाल, जिला उपाध्यक्ष भूपाल सिंह सम्मल और न्याय पंचायत अध्यक्ष भगवान सिंह सम्मल शामिल थे। वहीं, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने बताया कि तीनों को निष्कासित कर दिया गया है।

उत्तराखंड : गंगनहर में गिरने के बाद से लापता हुए छात्र का शव बरामद

UKSSSC Update : सहायक अध्यापक LT के प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन पर लगी रोक, जारी हुआ आदेश

Indian Navy में निकली बंपर भर्तीयां, 10th पास 20 मार्च तक करें अप्लाई, Read details


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *