उत्तराखंड : 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 82.66 लाख 644 वोटर, मतदान प्रक्रिया जारी

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान अब तक शांतिपूर्वक चल रहा है। इस बार 82 लाख 66 हजार 644…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान अब तक शांतिपूर्वक चल रहा है। इस बार 82 लाख 66 हजार 644 मतदाता प्रदेश में कुल 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगें।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की कुल 70 विधानसभा सीटों से 632 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज 82,66,644 मतदाता करने जा रहे हैं। उत्तराखंड में कुल 42 लाख 38 हजार 890 पुरुष और 39 लाख 32 हजार 995 महिला के साथ 40 अन्य वोटर शामिल हैं। वहीं 94471 सर्विस वोटर भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे। BJP, Congress और आप के 70-70 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा के 60, सपा के 56 और उक्रांद के 46 प्रत्याशियों के अलावा 260 अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं। प्रदेश में 776 अतिसंवेदनशील (क्रिटिकल), 1050 संवेदनशील (वलनरेबल) और 173 विशेष निगरानी मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं।

राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या 11 हजार 697 है। इनकी सुरक्षा हेतु 50 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मी कर रहे हैं। संवेदनशील केंद्रों का चिन्हीकरण के उपरांत रिजर्व फोर्स भी रखी गई है। यहां सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *