HomeUttarakhandNainitalउत्तराखंड : हल्द्वानी निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत, गोवा में लगी...

उत्तराखंड : हल्द्वानी निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत, गोवा में लगी थी चुनाव ड्यूटी

हल्द्वानी। हल्द्वानी के एक आईटीबीपी जवान की गोवा में चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को जवान की अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार देर रात पार्थिव शरीर के हल्द्वानी पहुंचने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार, हाल हल्द्वानी जीतपुर नेगी व मूल अल्मोड़ा जिले के रानीखेत भिलारकोट निवासी 40 वर्षीय त्रिलोक चंद्र इन दिनों छत्तीसगढ़ में तैनात थे। विधानसभा चुनाव के लिए उनकी ड्यूटी गोवा में लगाई थी, बीते गुरुवार को उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस बीच उनकी परिजनों से बात भी हुई। शनिवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : ऐसे पकड़ी गई बैंक प्रबंधक की जालसाजी, मुकदमा दर्ज

इससे पहले उनकी पोस्टिंग हल्दूचौड़ में थी। डेढ़ साल पहले उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगी थी। पति की मौत की खबर पर पत्नी सुषमा बेसुध हो गई है। जवान के मौत की खबर सुनकर उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया। परिजनों के अनुसार रविवार देर रात पार्थिव शरीर के हल्द्वानी पहुंचने की उम्मीद है।

तीन साल पहले हल्द्वानी में बनाया था मकान
आईटीबीपी के जवान त्रिलोक चंद्र ने तीन साल पहले हल्द्वानी में मकान बनाया था। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए वे अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ यहां आ गए थे। बड़ा बेटा जितेन्द्र सातवीं का छात्र है, जबकि बेटी करिश्मा पांचवीं में और सबसे छोटा बेटा दूसरी कक्षा में है। उनके परिजन पहाड़ में ही रहते हैं। जवान के मौत की खबर सुनकर उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया।

IPL 2022 में मालामाल हुए नैनीताल जिले के अनुज रावत, आरसीबी ने 3.40 करोड़ में खरीदा

उत्तराखंड : Voter Card नहीं है तो ये 12 दस्तावेज दिखाकर भी डाल सकते हैं वोट, जानें क्या हैं चुनाव आयोग के नियम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments