सीएनई रिपोर्टर, कपकोट
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने फ़्लैग मार्च किया। उन्होंने लोगों को कोरोना गाइडलाइन और आदर्श आचार संहिता का पालन करने को कहा।
उपजिलाधिकारी पारिताष वर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने शामा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान क्षेत्र में बिना अनुमति के लगे हुए पोस्टर, बैनर, होर्डिग्स आदि को हटाया गए। चुनाव प्रचार सामाग्री जब्त की गई। फ्लैग मार्च के दौरान संयुक्त टीम ने लोगों को विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कानून का पालन करने, पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने, भय मुक्त व बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने, अवैध शराब, मादक पदार्थों के वितरण आदि होने पर जानकारी देने आदि की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी, चौकी इंचार्ज प्रहलाद सिंह आदि मौजूद थे।