देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 96,424 नए मामले, 87,472 हुए स्वस्थ

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गुरुवार को हुई सबसे बड़ी वृद्धि के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान फिर से 96,424…




नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गुरुवार को हुई सबसे बड़ी वृद्धि के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान फिर से 96,424 नए मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख के पार हो गया, जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान रिकॉर्ड 87,472 लोगों के स्वस्थ होने से इससे निजात पाने वालों की संख्या 41 लाख से अधिक हो गयी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 96,424 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 52,14,677 हो गया है। इससे पहले गुरुवार को अब तक के सर्वाधिक 97,894 नए मामले सामने आये थे जबकि उससे पहले दो दिनों तक नए मामलों में कमी भी आई थी।


बाजपुर न्यूज : चिकित्सा शिक्षा में पूर्व की भांति लागू की जाए बाॅण्ड व्यवस्था, आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज उठायी मांग

इस अवधि में रिकॉर्ड 87 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 41,12,551 हो गयी है। इस दौरान 1174 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 84,372 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 7778 बढ़कर 10,17,754 हो गये हैं।

? ताजा खबरों के लिए ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

देश में सक्रिय मामले 19.52 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 78.86 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.62 फीसदी है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 4,629 बढ़कर तीन लाख के पार 3,02,135 हो गयी तथा 468 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 31,351 हो गया। इस दौरान 19,522 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,12,354 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

ग्राफिक ऐरा के छात्र ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली से उड़ाया, व्हाट्सअप मैसेज कह रहा ‘तो क्या दिल के मामले में दिमाग मारा गया’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *