HomeUttarakhandAlmoraAlmora: जिले में 39 परीक्षा केंद्रों पर 9,186 परीक्षार्थी देंगे Exam

Almora: जिले में 39 परीक्षा केंद्रों पर 9,186 परीक्षार्थी देंगे Exam

— पुलिस आरक्षी/पीएसी/आईआरबी/अग्निशामक की लिखित परीक्षा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तहत कल यानी 18 दिसंबर को हो रही पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए अल्मोड़ा जनपद में 39 परीक्षा केंद्र बने हैं। जिनमें 9186 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एडीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक लेकर शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कई निर्देश दिए।

कल यानी 18 दिसंबर को आयोजित हो रही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पुलिस आरक्षी/पीएसी/आईआरबी/अग्निशामक भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारियों को लेकर सेक्टर अधिकारियों की अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के लिए नामित सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। इसके लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर जाकर सभी व्यवस्थाओं को परख लें और यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा केंद्र पर बिजली, पानी एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त हों।

उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सभी दिशा—निर्देशों का भली भांति पालन करें और नियमानुसार परीक्षा संपन्न कराने की सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करें। परीक्षा के दौरान सूचनाओं के आदान—प्रदान के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि जिले में इस परीक्षा के लिए 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जो अल्मोड़ा व रानीखेत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में हैं। इन सभी परीक्षा केंद्रों में 9186 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा 11 बजे से 01 बजे तक आयोजित की जाएगी। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण समेत आयोग के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments