Almora: डीएम के समक्ष उठाई 82 शिकायतें, कई योजनाओं का ग्रामीणों ने उठाया लाभ

ताड़ीखेत ब्लाक के काकड़ीघाट में लगा तहसील दिवस सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआज जिले के ताड़ीखेत ब्लाक अंतर्गत रामलीला मैदान काकड़ीघाट में आयोजित तहसील दिवस में भी…

  • ताड़ीखेत ब्लाक के काकड़ीघाट में लगा तहसील दिवस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज जिले के ताड़ीखेत ब्लाक अंतर्गत रामलीला मैदान काकड़ीघाट में आयोजित तहसील दिवस में भी क्षेत्रीय लोगों ने वहीं पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी शिकायतें उठीं। कुल 82 शिकायतें आई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि कुछ शिकायतें संबंधित विभागों को संदर्भित की गई। इस तहसील दिवस में स्वयं जिलाधिकारी वंदना मौजूद रहीं। उन्होंने विभागवार समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि तहसील दिवस में उठी शिकायतों का त्वरित निदान करते हुए कृत कार्यवाही से शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाए।

तहसील दिवस में जिलाधिकारी वंदना ने सभी शिकायतों को विभागवार विभागीय अधिकारियों के सम्मुख सुना और निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को निश्चित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन लोगों को शौचालय अभी तक नहीं मिले हैं, उनका सर्वे कर उनको शौचालय उपलब्ध कराया जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में भवन जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं, उन भवनांे का 10 दिन के भीतर निविदा निकालते हुए उनके ध्वस्तीकरण किया जाय। शिविर में लगे विभागीय योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण भी जिलाधिकारी ने किया।

तहसील दिवस में समाज कल्याण विभाग ने 10 वृद्धावस्था, 01 विधवा, 12 यूडीआईडी आवेदन, 02 कृत्रिम अंग आवेदन भरे गए और 20 लोगों को आवेदन पत्र वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 लोगों का स्वास्थ्य कार्ड बनाने के साथ ही लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निःशुल्क दवाईयां वितरित की गयी। पर्यटन विभाग से 02 आवेदन वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना, 02 आवेदन होम स्टे, श्रम विभाग से 05 ई-श्रम कार्ड, 05 बीएलडब्लू कार्ड बनाने की कार्यवाही हुई जबकि कृषि विभाग ने 10 कुटले, 09 हैड फॉर्क अनुदान पर वितरित, सेवायोजन विभाग द्वारा 15 अभ्यार्थियों को कैरियर काउन्सिलिंग प्रदान की गई एवं उद्यान विभाग ने कृषकों को अनुदान पर बीज प्रदान किये।

तहसील दिवस में ब्लाक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा रावत ने तहसील दिवस आयोजन के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर में आम जनता को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिये जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ता है। शिविर में संयुक्त मजिस्टेªट रानीखेत जय किशन, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, तहसीलदार मनीषा मारकाना सहित अन्य विभागीय अधिकारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *