देहरादून। केंद्र सरकार से देहरादून में पहुंची 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों के लिए रवाना कर दिया है।
सीएम ने आज हरी झंडरी दिखाकर वाहनों को विभिन्न जनपदों के लिए रवाना किया। सीएम ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गायेल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से भरपूर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऑक्सीजन गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले भी ऑक्सीजन की कमी नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे ऑक्सीजन बेड अस्पतालों में बढ़ रहे हैं। वैसे ही खपत भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऑक्सीजन सप्लाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।
संदिग्ध मौतों को भी कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़ों में शामिल करें, इलाहबाद हाईकोर्ट का फैसला
Big Breaking : टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटा, शांद नदी ने धारण किया रौद्र रूप