AlmoraBageshwarBreaking NewsChamoliChampawatCovid-19DehradunHaridwarNainitalPauri GarhwalPithoragarhRudraprayagTehri GarhwalUdham Singh NagarUttarakhandUttarkashi
कोरोना अपडेट : आज प्रदेश में 78 नए कोरोना संक्रमित, मौत का आकड़ा शून्य
देहरादून। आज प्रदेश में 78 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है तो वहीं आज राज्य में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 95986 पहुंच गया है और 1289 लोग राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे है। आज 116 लोग स्वास्थ्य लाभ के बाद अपने घरों को रवाना हुए है।
ब्रेकिंग न्यूज़ : दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास आईडी धमाका, कारों के टूटे शीशे
आज देहरादून में 35, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 21, यूएस नगर में 5, पौड़ी गढ़वाल में 2, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज आया है। बागेश्वर, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल में कोई भी नया केस नहीं मिला है।