सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। अल्मोड़ा में आज कोरोना संक्रमित पाये जाने का सारा रिकार्ड टूट गया। हद दर्जे की लापरवाही का खामियाजा सामने आया है। आज यहां 69 कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं। जिनमें ब्लॉक ताकुला से 8, धौलादेवी 5, भैंसियाछाना 3, स्याल्दे 3, रानीखेत 4, भिकियासैंण 4, सल्ट 2, द्वाराहाट 2, उत्तरप्रदेश 3 के अलावा 35 अल्मोड़ा लोकल व आस—पास से हैं। जिनमें थपलिया, खत्याड़ी, तल्ला दन्या, पोखरखाली, मल्ला गैरॉड, चम्पानौला, तल्ला जोशिखोला, बेस कैंपस, न्यू इंद्रा कॉलोनी, बेस कैंपस, थाना बाजार आदि स्थानों के हैं।
कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड में टूटे सभी रिकॉर्ड 37 की मौत, 2757 नए मरीज
यहां अब तक एक्टिव केसों की संख्या अब 204 हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि देश—प्रदेश में निरंतर बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के बावजूद आज की तारीख तक अल्मोड़ा में संक्रमण रोकने के लिए कोई गम्भीर कदम नही उठाये गये हैं। वहीं राज्य सरकार से जारी दिशा—निर्देश भी हवा—हवाई साबित हो रहे हैं। रात्रिकालीन सब कुछ बंद और सुबह सब गतिविधियों के सामान्य रखने का आदेश हो या विवाह समारोह में 200 लोगों की भीड़ का आदेश, सरकार की कोरोना से निपटने की समझ—सूझ पर सवाल पैदा कर रहा है।