ब्रेकिंग किच्छा : कल शाम से लापता 6 वर्षीय बालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद

किच्छा। बुधवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 6 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की…

किच्छा। बुधवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 6 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित ग्राम भंगा बिल्हौर का है। घटनास्थल यूपी क्षेत्र का होने के चलते घटना की सूचना पर यूपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि फिरौती को लेकर बच्चे का अपहरण किया गया था। फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित ग्राम भंगा बिल्हौर निवासी रंजीत राठौर का करीब 6 वर्षीय पुत्र राज राठौर गत दिवस बुधवार को शाम करीब 5 बजे घर के आंगन से खेलता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का कोई सुराग ना लगने पर परिजनों ने बहेड़ी कोतवाली में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बहेड़ी पुलिस से बच्चे को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई थी।

इस बीच चर्चा है कि देर शाम बच्चे के अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने की एवज में परिजनों से फिरौती की मांग की। सूत्रों के अनुसार परिजनों ने पड़ोसी निवासी व्यक्ति के माध्यम से 50,000 की धनराशि अपहरणकर्ताओं को भिजवाई थी, बावजूद इसके अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को नहीं छोड़ा। इस बीच गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे ग्रामीणों ने बच्चे का शव ग्राम भंगा बिल्हौर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर यूपी क्षेत्र स्थित स्टोन क्रेशर के निकट पड़ा देखा। बच्चे का शव पड़े होने की सूचना से परिजनों सहित ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया।

खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए Click Now

फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि देर शाम से ग्राम का एक व्यक्ति भी लापता है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपरहण तथा बच्चे की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिया गया।

ये भी पढ़ें

एसटीएच के बाथरूम में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की लाश मिलने का मामला, 15 दिन में देनी थी रिपोर्ट, 49 दिन तक नहीं हुए मुख्य गवाह के बयान, बेटा पहुंचा सीएम समाधान

किच्छा : विद्युत विभाग की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में मारा छापा, विद्युत चोरी के खिलाफ 7 पर मुकदमा दर्ज

किच्छा : सट्टे की खाईबाड़ी करते युवक को रंगेहाथों दबोचा

किच्छा/महाराजपुर : नदी किनारे पुलिस का छापा, 60 लीटर कच्ची शराब बरामद के साथ एक गिरफ्तार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *