AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : बस की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी में बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। आज युवक की उपचार के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा कुंज, भोटिया पड़ाव निवासी संदीप सिंह मेहरा 20 साल बीती शाम बाइक से रुद्रपुर जा रहा था। इसी बीच रामपुर रोड में एक प्राइमरी स्कूल के पास वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में वह तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया।
आस—पास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।