Almora News: छात्रों ने आनलाइन पाए बेहतर कैरियर के महत्वपूर्ण टिप्स, बाल सखा प्रकोष्ठ ने 10वीं व 12वीं के बच्चों का किया मार्गदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के बाल सखा प्रकोष्ठ ने 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए कैरियर संबंधी मार्गदर्शन…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के बाल सखा प्रकोष्ठ ने 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए कैरियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए बेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डाइट के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के कैरियर चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

विषय विशेषज्ञ सुधीर पंत ने छात्रों के लिए सेना के तीन अंगों में करियर की संभावनाओं और उनकी तैयारी पर विशेष फोकस करते किया जबकि दूसरे विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. संगीता पवार ने विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों व कोर्सों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए मिलने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों के बारे में जानकारी दी। डॉ. सविता पांडे ने उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों व संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी जबकि डॉ. ललित जलाल ने शिक्षा में एकीकृत पाठ्यक्रम तथा विज्ञान के क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके अलावा डॉ. पी. गोस्वामी ने मेडिकल क्षेत्र की तैयारी के बारे में समझाया।

मुख्य वक्ता के रूप में एससीईआरटी की वरिष्ठ प्रवक्ता अनुज्ञा ने मन की चिंता पर विशेष फोकस किया जबकि कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाइट के बाल सखा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. दीपा जलाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम छात्रों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *