Almora News : नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी के 5 छात्रों उत्तीर्ण किया बैल्ट टैस्ट
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के पांच प्रतिभावान खिलाड़ियों ने बैल्ट टैस्ट उत्तीर्ण कर नगर का गौरव बढ़ाया है। उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव व अल्मोड़ा खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया कि नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के 5 छात्रों ने यह बैल्ट टैस्ट दिया। जिसमें वैभव ठठोला (येलो बैल्ट), वंश बोरा व अनिकेत भास्कर (ग्रीन बैल्ट), कुनाल रावत (ब्लू बैल्ट) और नितिश कुमार (परपल बैल्ट) का टैस्ट उत्तीर्ण किया।
सभी छात्रों के द्वारा अच्छा प्रर्दशन कर बैल्ट प्राप्त की। इधर नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया, एशियन कोच व रैफरी सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश की महासचिव एवं एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, अल्मोड़ा खेल अधिकारी सीएल वर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, बागेश्वर कोच तुलसी रौतेला, हल्द्वानी कोच रेनू बोरा, रामनगर कोच पायल बिष्ट, अल्मोड़ा सहायक कोच अंजलि तिवारी, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव व अल्मोड़ा खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट और विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज जीव धाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने सभी छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज में Corona attack, 55 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, 450 छात्रों की हुई जांच
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना ब्लाॅस्ट, 133 की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव
Almora News : नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी के 5 छात्रों उत्तीर्ण किया बैल्ट टैस्ट
Breaking News : धौनी के माता-पिता को हुआ कोरोना, अस्पताल भर्ती
SSJ Campus के समस्त विभागों को किया गया सेनिटाइज , निदेशक ने जारी किये आवश्यक दिशा-निर्देश
Big Breaking : नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से करीब दर्जन भर मरीजों की मौत, कई गम्भीर
Bageshwer News: गरीबी ने बालक को किया स्कूल से बाहर, मित्र पुलिस ने फिर कराया प्रवेश