नई दिल्ली। कोरोना महामारी का प्रकोप देशभर में जारी है। ऐसे में लोगों के लिए भगवान बने डॉक्टरों की भी जान जा रही। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देशभर में 420 डॉक्टरों की मौत हुई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर में सबसे ज्यादा दिल्ली के 100 डॉक्टरों की मौत हुई है।
इसके अलावा बिहार में 96, यूपी में 41 डॉक्टरों की कोरोना के चलते मौत हुई है। आंध्र प्रदेश में 26, असम में 3, गुजरात में 31, गोवा में 2, हरियाणा में 2, महाराष्ट्र में 15, मध्य प्रदेश में 13 डॉक्टरों की जान गई है। सबसे कम पंजाब और पुडुचेरी में है। यहां एक-एक डॉक्टर की मौत हुई है।
Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित
Delhi में अचानक रोक दिया गया 18 प्लस का टीकारण, बोले केजरीवाल खत्म हो गई केंद्र से भेजी डोज
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
कोरोना की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की मौत – IMA