बागेश्वर न्यूज : 4 एलआईयू पुलिस कर्मी कोरोना वारियर्स घोषित

बागेश्वर। कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत लाॅकडाउन के दौरान स्थानीय अभिसूचना इकाई में नियुक्त कर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जनपद में आये हुए…

बागेश्वर। कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत लाॅकडाउन के दौरान स्थानीय अभिसूचना इकाई में नियुक्त कर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जनपद में आये हुए विदेशी नागरिकों के सम्बन्ध में सूचना संकलन कर उनकी माॅनिटेरिंग की गयी तथा विदेशों से घर आने वाले भारतीय नागरिकों के जनपद आगमन पर उनकी भी माॅनिटेरिंग की गयी। वहीं लाॅकडाउन के दौरान जनपद में निवासरत बाहरी राज्यों एवं नेपाली श्रमिकों को उनके घरों के लिए भेजे जाने के सम्बन्ध में सूची तैयार की गयी व जनपद में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनकी ट्रेवल हिस्ट्री आदि सूचना ज्ञात की गयी तथा सोशल मीडिया पर लाॅकडाउन/कोरोना वायरस आदि के सम्बन्ध में आपत्तिजनक पोस्टों की माॅनिटेरिंग कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। जिससे अफवाहों से बचा जा सका।

कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्थानीय अभिसूचना इकाई में नियुक्त कार्मिकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने आज निम्न पुलिस कर्मियों को कोरोना वारियर्स घोषित किया गया। एलआईयू बागेश्वर के एसआई नरेन्द्र सिंह, एलआईयू कौसानी के हेड कांस्टेबल किशन चन्द्र गुणवंत, एलआईयू बागेश्वर के आरक्षी मनोज पाण्डेय और यहीं के आरक्षी बिरेन्द्र सिंह चौहान को कोरोना वारियर घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *