HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: तीन दिनों में 3364 मतदाताओं ने घर बैठे दिया वोट

Almora News: तीन दिनों में 3364 मतदाताओं ने घर बैठे दिया वोट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों में 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों व दिव्यांगों (अपसेंटी वोटर) का पोस्टल बेलेट से मतदान का कार्यक्रम गत 03 फरवरी से चल रहा है। जो 07 फरवरी 2022 तक चलेगा। इसके लिए मतदान पार्टियां घर—घर पहुंच रही हैं। शुरू के तीन दिनों में कुल 3364 ऐसे व्यक्तियों ने डाक मत पत्रों के जरिये वोट डाला।

गौरतल है कि पोस्टल मतदान के लिए जिले की सभी 06 विधानसभाओं में कुल 165 मतदान पार्टियां बनीं हैं, जो घर—घर बुजुर्गों व दिव्यांगों तक पहुंच रही हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार जनपद अल्मोड़ा के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 05 फरवरी, 2022 तक कुल 3364 मतदाताओं ने डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान किया गया है।
गौरतलब है कि जिले में विपरीत मौसमी व भौगोलिक परिस्थितियों व बर्फवारी में भी मतदान पार्टियां गांव-गांव पहुंची हैं और बुजुर्गों व दिव्यांगजनों से मतदान कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub