सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी के निर्देश पर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान के साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में कुल 328 के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की और 48,500 रूपये जुर्माना वसूला। पुलिस द्वारा जगह-जगह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चल रहा है।
अभियान के तहत लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जगह-जगह जरूरतमंद लोगों को मास्क भी बांटे जा रहे हैं। इस बीच कार्रवाई के तहत बिना मास्क के बाजार में घूम रहे 157 व्यक्तियों तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करने पर 171 व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाई की गई।
सल्ट में व्यापारियों को किया जागरूकः सल्ट थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पंत ने थाना क्षेत्रान्तर्गत मौलेखाल में व्यापारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मास्क का इस्तेमाल करते हुए सामाजिक दूरी बनाने और सैनेटाइज करने की अपील की। साथ ही दुकान में आने वाले ग्राहकों से उचित सामाजिक दूरी बनाने के निर्देश दिये।
Almora Breaking : दो लोगों ने खाया जहर, गम्भीर हालत में अस्पताल भर्ती