योग्य उम्मीदवार को ही मिले AIC Almora प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी : जोशी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय अल्मोड़ा इंटर कालेज अल्मोड़ा के प्रबंधन समिति के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विद्यालय की साधारण…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय अल्मोड़ा इंटर कालेज अल्मोड़ा के प्रबंधन समिति के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

विद्यालय की साधारण सभा के सदस्य भुवन चन्द्र जोशी और संजय पांडे ने कहा कि यह संस्था अल्मोड़ा में उच्च शिक्षा की जनक रही रही है। कुमाऊं विश्वविघालय‌ बनने से पहले यह अल्मोड़ा महाविद्यालय के नाम से जाना जाता था। इस कारण यह इसकी मातृ संस्था अल्मोड़ा इंटर कालेज अल्मोड़ा है।

इस संस्था के निर्माण के लिए लोगों ने अपनी जमीन और अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से जन कल्याण हेतू दान—पुण्य किया था, जिससे दूरस्थ और मध्यम वर्ग के लोगों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। विद्यालय को अवस्थापना विकास मद में कोई राजकीय सहायता नहीं मिलती। जिस कारण वर्तमान में आधुनिकीकरण के दौर में यह संस्था पिछड़ रही है। जिस प्रकार लोगों में इस संस्था के प्रबंधन समिति मे पदाधिकारी बनने की होड़ मची है, उससे यह स्पष्ट होता है कि यह पद एक जिम्मेदारी का पद है।

वर्तमान समय में इस विद्यालय की स्थिति को देखते हुए वे ही सदस्य इस जिम्मेदारी के पद को ग्रहण करें जो छात्रों, शिक्षकों व प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच सामंजस्य स्थापित कर विद्यालय को आज की चुनौतियों में खड़ा कर सकें, स्मार्ट क्लासेज बनवा सकें, पठन पाठन का माहौल ठीक कर सकें, ताकि छात्र संख्या में इजाफा हो और लोगों को उच्च शिक्षा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *