देहरादून। कुछ दिन के ब्रेक के बाद उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 नए केस सामने आए हैं। जबकि देहरादून के हिमालयन हास्पिटल में एक 69 वर्षीय व्यक्ति ने दम भी तोड़ा। इस दौरान 16 लोगों को कोरोना पर विजय प्राप्त होने के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश में अब 497 केस एक्टिव है।
आज देहरादून में 13, नैनीताल में 6,हरिद्वार में 4, यूएस नगर में 3, टिहरी और चमोली और पौड़ी में एक-एक में दो केस सामने आए हैं। बागेश्वर में पिछले 21 दिनों से कोई भी नया केस सामने नहीं आया है। उत्तरकाशी में पिछले 17 दिन से, अल्मोड़ा में 6 दिन से, पिथौरागढ़ व रूद्रप्रयाग में 4-4 दिन से और चंपावत में एक दिन से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।
कोरोना ब्रेकिंग : कुछ दिन के ब्रेक के बाद फिर रफ्तार पकड़ी कोरोना ने, आज आए 30 नए केस, एक की मौत
देहरादून। कुछ दिन के ब्रेक के बाद उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 नए केस सामने आए हैं। जबकि देहरादून के हिमालयन…