अल्मोड़ा: सावधान! ”इंटरसेप्टर” की नजर में हैं वाहन, शहर में 30 लाख के आधुनिक वाहन की एंट्री, एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी, अधिक जानकारी के लिए पढ़िये पूरी खबर

चन्दन नेगी, अल्मोड़ा अल्मोड़ा नगर व आसपास अब तेज रफ्तार वाहन चलाने, लाइन चेंजिंग करने तथा नशे में ड्राइविंग करने वालों की खैर नहीं। अब…




चन्दन नेगी, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा नगर व आसपास अब तेज रफ्तार वाहन चलाने, लाइन चेंजिंग करने तथा नशे में ड्राइविंग करने वालों की खैर नहीं। अब वह भले ही पुलिस की नजर से बच जाएं, मगर आधुनिक तकनीक से लैस इंटरसेप्टर वाहन की नजर से नहीं बच पाएगा। शुक्रवार को इस वाहन का विचरण शहर में शुरू हो गया। जिसे यहां पुलिस कार्यालय के समीप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आधुनिक वाहन अब वाहन दुर्घटनाओं को रोकने में अहम् भूमिका निभाएगा।
शुक्रवार पूर्वाह्न वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने यहां पुलिस कार्यालय पर करीब 30 लाख रूपये की लागत वाले आधुनिक तकनीकी से लैस इंटरसेप्टर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एसएसपी ने बताया यह वाहन उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पहला है, जो अल्मोड़ा को मिला है। यह वाहन ट्रैफिक पुसिस को संचालन के लिए सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि विशिष्ट सुविधाओं वाला यह वाहन ओवर स्पीड चलने वाले, लाइन चेंज करने ड्राइव करने वाले वाहनों पर पैनी निगाह रखता है। ऐसे मामले यह तुरंत पकड़ लेगा और उन पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इस वाहन से आज से ही काम करना शुरू कर दिया है। कुल मिलाकर यह वाहन नियंत्रण रखकर लापरवाही से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में अहम् भूमिका निभाएगा। श्री मीणा ने बताया कि यह वाहन पहाड़ में 300 से 400 मीटर की रेंज तक आसानी से नजर रख लेता है। इससे तेज रफ्तार वाहनों पर प्रतिबंध लगेगा।
ये हैं इंटरसेप्टर वाहन की खूबियां:- इंटरसेप्टर वाहन में कई खूबियां हैं। यह वाहन आधुनिक लेजर तकनीक पर कार्य करता है। इसमें इस तकनीक के कैमरे फिट हैं। इस वाहन में स्पीड रडार गन, एनटीपीआर यानी आटोमेटिक नंर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम समेत रूफ टाप कैमरा, डैश बोर्ड कैमरा, रियर व्यू कैमरा, मैसेज एलइडी डिस्प्ले एवं प्रिंटर लगे हुए हैं।
ऐसे काम करता है इंटरसेप्टर:- इस वाहन में लगा लेजर स्पीड गन सड़क से गुजरने वाले हाई स्पीड वाहनों को कैमरों के माध्यम से परख लेता है और उसका दूर तक का फोटो कर सेव कर लेता है। इसमें लगा स्पीडोमीटर ओवर स्पीड को चेक कर लेता है। इसके साथ ही वाहन का नंबर, फोटो, रजिस्ट्रेशन नंबर, समय व तारीख नोट कर लेता है। वहीं ब्रीथ एनालाइजर द्वारा पता चल जाएगा कि वाहन चालक नशे में है या नहीं। वाहन में एक रूफ टाप कैमरा भी लगा है। जो रोटेट कैमरा है। यह कैमरा तीन साइड रोड को नजर रखता है और वाहनों की गतिविधियों को दिखाएगा। इससे लाइन चेंजिंग का पता चल जाएगा।
वाहन के उद्घाटन मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा वीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अशोक परिहार, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक, एसआईएमटी कालू चन्द्र, टीएसआई विजय बिष्ट, साईबर सैल प्रभारी नीरज भाकुनी, आशुलिपिक महेश कश्यप, मीडिया सैल प्रभारी हेमा ऐठानी, कांस्टेबिल महेन्द्र व विनोद कुंवर समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *