रानीखेतः उर्स मुबारक कमेटी ने 29 कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित किया

रानीखेत। रानीखेत उर्स मुबारक के सेवादारों व खादिमों ने कोरोना वॉरियर्स को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंशा पत्र से सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले लोगों में…

रानीखेत। रानीखेत उर्स मुबारक के सेवादारों व खादिमों ने कोरोना वॉरियर्स को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंशा पत्र से सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले लोगों में संयुक्त मजिस्टेट अभय प्रताप सिंह, कोतवाल हरेन्द्र चैधरी समेत पत्रकार, डॉक्टर, नर्स शामिल हैं।
रानीखेत उर्स कमेटी द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण काल अवधि में योगदान दे रहे डाक्टर्स, नर्स, पुलिस प्रशासन व पत्रकारों को सम्मानित करने निर्णय लिया, क्योंकि उनके द्वारा इस संकटकाल में अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। कमेटी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए रानीखेत में कालू सय्यद बाबा की मजार पर कार्यक्रम रखा। जिसमें उक्त कोरोना वॉरियर्स को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मनित किया। संयुक्त मजिस्ट्रेट अभय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार, रानीखेत कैंट के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी तथा खादिम मोसिन खान द्वारा वॉरियर्स को स्मृति चिन्ह दिए गए। इस मौके पर क्षेत्र के ऐसे 29 कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दिया गया। जिनमें संयुक्त मजिस्ट्रेट अभय प्रताप सिंह, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी समेत पत्रकार, डॉक्टर, नर्स आदि शामिल हैं। सीएनई संवाददाता गोपाल नाथ गोस्वामी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सेवादारों व खादिमो में खजान जोशी, दीप जोशी, मोहम्मद शाहनवाज, वाहप खान, रकीब, रियाज खान, हसन भाई, सोनू शिद्धगी, सलीम भाई आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *