अल्मोड़ा न्यूज: छात्रावासों तक पहुंची ”क्लीन कैंपस—ग्रीन कैंपस” मुहिम, जोर पकड़ने लगा अभियान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की अगुवाई में चल हरी ”क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस” की मुहिम बदस्तूर जारी है।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की अगुवाई में चल हरी ”क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस” की मुहिम बदस्तूर जारी है। बकायदा इसमें भागीदारी बढ़ने से अभियान निरंतर गति पकड़ रहा है। आज कैंपस के छात्रावासों में सफाई अभियान चला।
इसी क्रम में ‘क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस’ अभियान के संयोजक डॉ. नवीन भट्ट के नेतृत्व में चले स्वच्छता अभियान के तहत आज छात्रावासों के इर्द—गिर्द झाड़ी कटान और प्लास्टिक उन्मूलन का कार्य हुआ। सभी प्रतिभागी उनके नेतृत्व में कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की परिसर को सुंदर बनाने की की संकल्पना को साकार करने में जुटे रहे। परिसर में स्वच्छता के रूप में अभियान का असर दिखने लगा है। अभियान के संयोजक डॉ नवीन भट्ट के नेतृत्व में न्यू बॉयज छात्रावास व कूर्मांचल छात्रावास में स्वच्छता अभियान संचालित हुआ। अभियान के संयोजक डॉ. नवीन भट्ट ने कहा कि अभियान के अंतर्गत परिसर में स्वच्छता के साथ ही सौंदर्यीकरण भी कराया जाना है, ताकि परिसर में स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि ‘क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस’ से परिसर की सूरत बदल सकती है। विश्वविद्यालय के ऐसे अभियान को सफलतापूर्वक संपादित करने से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं पर रचनात्मक प्रभाव पड़ेगा और स्वच्छ वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सबके बाद विश्वविद्यालय को स्वच्छता की रैंकिंग में स्थान मिलेगा। अभियान में विजय जोशी, मुकेश कुमार, रजनीश जोशी, गिरीश अधिकारी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *