आप कार्यकर्ताओं ने दिवंगत सीडीएस विपिन रावत व अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा कल तमिलनाडु में हुई विमान दुर्घटना में देवभूमि उत्तराखंड की शान दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

कल तमिलनाडु में हुई विमान दुर्घटना में देवभूमि उत्तराखंड की शान दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों के निधन पर यहां शोक की लहर है। आज बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शोक सभा की। इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने स्थानीय कार्यालय में एकत्रित होकर शोकसभा कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आप नेता जितेंद्र फुलारा ने कहा कि बिपिन रावत ने 1978 में आईएमए से sword of honour लेने के बाद उन्होंने भी अपने पिताजी की तरह गोरखा रेजिमेंट को चुना और उसके बाद अपनी जाबांजी, बहादुरी से वो सेना के सर्वोच्च पद तक पहुंचे। उसके बाद पहली बार सृजित पद सीडीएस में बतौर उनको देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली।

गोरखा रेजिमेंट के इस सिपाही ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए बारामुला व उरी में बड़े आतंकी ऑपेरशन को भी अंजाम दिया और वह देश के 26वें आर्मी चीफ भी बने। ऐसे महान और जांबाज व्यक्तित्व के योगदान को देश व समाज सदैव याद रखेगा। बिपिन रावत का आकस्मिक निधन देश के साथ ही उत्तराखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोकसभा में प्रभारी अमित जोशी, अखिलेश टम्टा, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सोहित भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता रोहित सिंह, नवीन आर्य, पंकज जोशी, संदीप नयाल, मनोज गुप्ता, पूरन सिंह बिष्ट, दिनेश कुमार, अफसान खान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *