HomeBreaking Newsकोरोना अपडेट : पिछले 24 घटों में प्रदेश भर में सामने आए...

कोरोना अपडेट : पिछले 24 घटों में प्रदेश भर में सामने आए 192 नए मरीज, चंपावत को छोड सभी जिलों में मिले मरीज

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 192 संक्रमित मिले हैं। आज एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 99072 हो गई है। वर्तमान में 1150 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। गुरुवार को 121 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इस तरह कुल मिलाकर 94755 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।कल प्रदेश में कोरोना के दो सौ मामले सामने आए थे। इसके बाद से ही प्रदेश में कोरोना को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब भी कोरोना अपने जोर पर है आज अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, देहरादून में 89, हरिद्वार में 57, नैनीताल में 19, पौड़ी गढ़वाल में 3, पिथौरागढ़ में एक रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 8, उधम सिंह नगर में 5 तथा उत्तरकाशी में 2 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।चंपावत में आज कोई नया मरीज नहीं मिला।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments