पुलिस आरक्षी भर्ती: अकेले अल्मोड़ा जिले से 17,462 अभ्यर्थी

—15 मई से भर्ती प्र​क्रिया की तैयारियां तेज—अभ्यर्थियों के लिए जारी किए जरूरी निर्देशसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआगामी 15 मई से शुरू होने वाली पुलिस आरक्षी की…

उत्तराखंड पुलिस भर्ती : 01.30 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा, एडमिट कार्ड डिटेल

—15 मई से भर्ती प्र​क्रिया की तैयारियां तेज
—अभ्यर्थियों के लिए जारी किए जरूरी निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आगामी 15 मई से शुरू होने वाली पुलिस आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया की यहां तैयारियां चल रही हैं। अकेले अल्मोड़ा जनपद से इस भर्ती के लिए 17,462 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पुलिस महकमे ने भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दिशा—निर्देश जारी कर दिए हैं।

पुलिस भर्ती के लिए निर्धारित कार्यक्रमानुसार अभ्यर्थी को शारीरिक परीक्षा के लिए पुलिस लाईन अल्मोड़ा के मैदान में सुबह 06:30 बजे पंजीकरण के लिए उपस्थित होना है। आगामी 15 मई, 2022 से शुरू होने वाली पुलिस आरक्षी के 1521 पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए अकेले अल्मोड़ा जनपद से 17,462 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें 11,284 युवक तथा 6,178 युवतियां शामिल हैं।
अल्मोड़ा पुलिस ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्तवपूर्ण दिशा—निर्देश जारी किए हैं। जिसमें बताया गया है कि शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा के वक्त क्या—क्या दस्तावेज साथ लाने हैं। दिशा—निर्देशों में कहा गया है कि अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान जिस स्तर पर अनुत्तीर्ण या असफल होगा, उसे उसी स्तर पर चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी को अपनी शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा के सम्बन्ध में कोई आपत्ति होती है, तो वह उसी दिन परीक्षा केन्द्र प्रभारी के समक्ष अपना पक्ष रख सकता है।अभ्यर्थी कोई भी अमानती सामान (मोबाईल, इलेक्ट्रानिक सामान इत्यादि) परीक्षा केन्द्र में नहीं लाना होगा, अन्यथा सामान की सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
ये लाना होगा साथ

—दो पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटोग्राफ।
—अपना फोटो युक्त पहचान-पत्र।
—परीक्षा स्थल पर परिवारजनों एवं मित्रों को नहीं लायेंगे।
—हाईस्कूल सर्टिफिकेट व हिल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)।
—जाति/स्थायी प्रमाण-पत्र की मूल एवं छाया प्रति।
—होमगार्डस वर्ग के अभ्यर्थी जिला कमाण्डेंट होमगार्ड से निर्गत नियुक्ति प्रमाण पत्र की मूल एवं छाया प्रति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *