बागेश्वरः तहसील में समिति का प्रदर्शन, मांगी टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबागेश्वर-टनकपुर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति ने बागेश्वर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग उठाई है। वक्ताओं ने कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर-टनकपुर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति ने बागेश्वर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग उठाई है। वक्ताओं ने कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रेल मार्ग के लिए बजट स्वीकृत कर टनकपुर में जल्द इसका शिलान्यास करें। कहा चीन भारत सीमा तक सड़क और रेल लाइन का निर्माण कर चुका है। जबकि हमारे देश को सीमा तक रेल लाइन पहुंचानी चहिए। कोषाध्यक्ष गिरीश पाठक लंबे समय के लिए बाहर गए हैं। उनकी जगह विक्रम देवड़ी इस जिम्मेदारी को निभाएंगे।

रविवार को समिति से जुड़े लोग तहसील परिसर में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने सभा की। अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष नीमा दफौटी ने कहा जब रेल आएगी तभी जिले का विकास होगा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार को चाहिए वह बजट स्वीकृत कर मार्ग का निर्माण करें। वक्ताओं ने कहा सर्वे लोकेशन बोर्ड द्वारा अधिकृत बोर्ड द्वारा 29 करोड़ की धनराशि से पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े लोग कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री से मिल चुके हैं। उन्हें मार्ग निर्माण का आश्वासन तो मिलता रहा है, लेकिन बजट अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने जल्द बजट स्वीकृत करने रेल योजना का प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास करने की मांग की है। संचालन गिरीश चंद्र ने किया। इस मौके पर प्रताप सिंह, केशवानंद जोशी, हयात सिंह, पूरन चंद्र जोशी, शोबन सिंह, किशन राम, अर्जुन सिंह, रतन सिंह, मालती पांडे, पार्वती पांडे, गीता रावल, लक्ष्मी धर्मशक्तू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *