सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष दरपान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें प्रमुख रूप से बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण को लेकर चर्चा हुई। वहीं तय हुआ कि कालाढूंगी में 22 मई को होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से 15 कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
जिलाध्यक्ष दरपान सिंह ने कहा कि बजरंग दल का प्रशिक्षण शिविर तय हो गया है। जिले के कार्यकर्ता भी भागीदारी कर बजरंग दल की दीक्षा प्राप्त करेंगे। उन्होंने शौर्य प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष जगदीश मलड़ा, नगर मंत्री सुनील रस्तोगी को भारत माता, भगवान राम के चित्र के सामने शपथ दिलाते हुए संगठन की रीति-नीति और दायित्व समझाए। साथ ही अयोग्य पाए जाने पर संगठन से हटाने की हिदायत दी। बैठक में जिला महामंत्री नरेंद्र धामी, कोषाध्यक्ष पंकज मेहता, सुरक्षा प्रमुख कुलदीप सिंह नगरकोटी, प्रांत मंत्री पूरन सिंह रावत आदि मौजूद थे।