अल्मोड़ा: जिले में 110 परीक्षा केंद्रों पर 13028 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

✒️ परीक्षाएं शांतिपूर्ण एव सुचितापूर्वक संपन्न कराएं: जिलाधिकारी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड बोर्ड को संपन्न कराएं और बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण एवं सूचितापूर्वक सम्पन्न कराएं।…

जिले में 110 परीक्षा केंद्रों पर 13028 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

✒️ परीक्षाएं शांतिपूर्ण एव सुचितापूर्वक संपन्न कराएं: जिलाधिकारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड बोर्ड को संपन्न कराएं और बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण एवं सूचितापूर्वक सम्पन्न कराएं। यह निर्देश आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने संबंधित अधिकारियों को​ दिए। इस बार जिले में 110 परीक्षा केंद्रों पर कुल 13028 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

उत्तराखंड विद्यालयीय शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के सूचितापूर्ण आयोजन के लिए आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के सभागार में जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षाएं शांतिपूर्वक एवं सूचितापूर्वक संपन्न कराई जाएं। डीएम विनीत कुमार ने कहा कि इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए तथा उत्तराखंड बोर्ड के सभी नियमों का पालन कराया जाए।

परीक्षाओं के दौरान शांति व्यवस्था एवं अन्य पुलिस व्यवस्थाओं के संबंध में भी जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी ने बताया कि परिषदीय परीक्षाओं के आयोजन हेतु जनपदभर में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में 10वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 6913 हैं, जबकि 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 6115 है। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *