सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत ग्राम सुपई तिवारी निवासी राजेंद्र सिंह चम्याल की हत्या के बहुचर्चित मामले विवेचना के बाद प्रकाश में आए सभी 11 आरोपी गिरफ्तार कर लिये गए हैं। 10 आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं जबकि 11वां आरोपी भी अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। खास बात ये है कि पकड़ा गया अंतिम आरोपी नाबालिग निकला। जिसे बाली संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि राजेंद्र सिंह चम्याल पुत्र स्व. नैन सिंह को 20 जुलाई 2020 को ग्राम पल्यूं अंतर्गत काचुला पुल के पास लाठी—डन्डों से पीट—पीट कर मरणासन्न कर दिया था और अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया था। राजस्व क्षेत्र के इस हत्याकांड की विवेचना बाद में रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित हुई और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने विवेचना 27 जुलाई 2020 को निरीक्षक बसन्ती आर्या को सौंपी और टीम गठित कर शीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। मामले की विवेचना में कुल 11 लोगों का घटना में लिप्त होना प्रकाश में आया। विवेचक ने मामले की गहन जांच व पूछताछ कर पूर्व में 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में गहन विवेचना में मामले का खुलासा हो सका और आरोपी गिरफ्त में आ सके। गत 19 अगस्त को तीन, 23 अगस्त को चार, 27 अगस्त को दो और 7 नवंबर को एक आरोपी गिरफ्तार किया गया।
इधर अन्तिम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काफी प्रयास में लगी थी। आखिरकार 11वां आरोपी भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मगर यह 11वां आरोपी नाबालिग निकला।जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने के उपरान्त बाल संप्रेक्षण गृह अल्मोड़ा में भेजा गया है। गिरफ्तारी पुलिस टीम में निरीक्षक बसंती आर्या, कांस्टेबिल संदीप सिंह व खुशाल राम शामिल रहे।
राजेन्द्र हत्याकाण्ड: 11वां आरोपी भी दबोचा, पर निकला नाबालिग, बाल संप्रेक्षण गृह भेजा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत ग्राम सुपई तिवारी निवासी राजेंद्र सिंह चम्याल की हत्या के बहुचर्चित मामले विवेचना के बाद प्रकाश में आए…