Breaking NewsNainitalUttarakhand
उत्तराखंड में मौतों का सिलसिला जारी, आज 10 मरीजों की मौत – 1200 नए केस

देहरादून। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई है वहीं 1200 नए केस मिले है, आज 2499 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को रवाना हुए है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 29428 हो गई है।
कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 368, उधम सिंह नगर में 211, हरिद्वार में 160, नैनीताल में 210, पौड़ी में 34, चंपावत में 11, अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 17, पिथौरागढ़ में 7, टिहरी में 10, चमोली में 67, उत्तरकाशी में 45, रुद्रप्रयाग में 35 नए केस मिले है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : खेलते समय खुले नाले में जा गिरा मासूम, मौत
Breaking: कुमाऊं में इस जगह पकड़ी 06 लाख की चुनाव प्रचार सामग्री